Personality development के 10+ Best तरीके

Personality development के 10+ Best तरीके

 मैं यहां पर आपको Personality development के 10+ Best तरीके बताऊंगा पर्सनालिटी हमारे जीवन में बहुत इंपोर्टेंट होती है

जो लोग एक अच्छी पर्सनालिटी रखते हैं उन्हें सब लोग पसंद करते हैं और लोग उनके फैन होते हैं और जो अपनी पर्सनालिटी को डेवलप नहीं करते हैं लोगों ने पसंद नहीं करते हैं यहां तक कि उनसे दोस्ती करना भी पसंद नहीं करते है

आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तरीके पढ़ सकते हैं वैसे तो पूरी दुनिया में पर्सनालिटी डेवलपमेंट की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी हैं कॉलेज हैं और बड़ी-बड़ी कोचिंग क्लासेज चल रही हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इन क्लासेस  मैं एडमिशन लेने में समर्थ नहीं है

तो अब इंटरनेट पर ऐसे बहुत से तरीके हैं  जिनसे आप अपनी पर्सनालिटी डेवलप कर सकते हैं Personality development के 10+ Best  तरीके उसी का एक छोटा सा प्रयास मैंने इस आर्टिकल में किया है अगर पसंद आए तो कमेंट के जरिए जरूर बताएं

1:-संतुलित व्यवहार रखें/Keep Balanced Behavior

आपकी पर्सनालिटी आपके व्यवहार पर भी निर्भर करती है  लोग आपके व्यवहार को जरूर नोटिस करते हैं  अगर आपका व्यवहार अच्छा है  तो लोग आपको याद रखते हैं

अगर आपका व्यवहार खराब है तो लोगों के मन में आप के प्रति खराब छवि रहती है

इसलिए आप सभी के साथ चाहे वह, आपके बारे में सही सोचता हो या गलत सोचता हो  आप सभी के लिए एक संतुलित व्यवहार रखेंPersonality development के 10+ Best  तरीके

यकीन मानिए आप अपने अच्छे व्यवहार से बुरा सोचने वाले की सोच बदल सकते हैं  अगर आपका व्यवहार अच्छा है संतुलित है तो आप जिस से बात करेंगे आप उसे आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं

उसके दिल में आपके लिए जगह बन जाएगी  और आपके लिए रिस्पेक्ट अपने आप आ जाएगी यह सिर्फ आपके अच्छे व्यवहार का कमाल हो सकता है

इसलिए व्यवहार को अच्छा रखें अगर आप किसी छोटे से बात कर रहे हैं  चाहे बड़े से बात कर रहे हैं कुछ रिस्पेक्ट फुल word जैसे “आप” आदि जरूर लगाएं

2:- सभ्यता पूर्ण बात करना/Civilization

जब भी आप किसी से बात करते हैं तो आप ऊंच-नीच की भावना को साइड में रख कर बात करिए  क्योंकि यह भावना आपकी भाषा को कड़वी कर सकती है Personality development के 10+ Best  तरीके

अपनी भाषा को सभ्यता पूर्ण बनाइए सामने वाले को यह लगना चाहिए  कि यह इंसान मुझे रिस्पेक्ट दे रहा है  और मुझसे रिस्पेक्ट से बात कर रहा है तो वह इंसान खुद ब खुद आपसे respectfully बात करेगा

आपको हमेशा याद रखेगा इसलिए आपकी भाषा अगर सभ्य है  तो आप अपनी पर्सनालिटी डेवलप कर सकते हैं

3:- अपनी संस्कृति ना भूलें/Do not forget your culture

आप कितने ही बड़े आदमी बन जाएं लेकिन अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि आप को यह याद होना चाहिए  कि आप जो कुछ भी हैं इसी संस्कृति की वजह से हैं

आप इस संस्कृति को इतनी आसानी से नहीं भुला सकते  अपनी संस्कृति के अकॉर्डिंग जब भी आप अपने किसी बड़े से मिले तो उसी संस्कृति में मिले Personality development के 10+ Best  तरीके

जैसे कि बड़ों के पैर छूना और छोटों को प्यार देना  इससे आप अपने लोगों के दिल में जगह बना सकते हैं

 

4:- खुद पर नियंत्रण रखें/Control yourself

परिस्थिति चाहे कितनी भी विपरीत हो आपको खुद पर नियंत्रण करना आना चाहिए मान लीजिए  किसी ने आपसे भला बुरा कह दिया और  आपने भी 2 बाते उसे सुना दी तो आप मैं और उस में क्या फर्क रह जाएगा

इसलिए खुद पर नियंत्रण रखें  और वहां पर उस चीज को इग्नोर कर सकते हैं  जिससे आपका टाइम फालतू के काम करने में बेस्ट नहीं होता  और उससे होने वाले स्ट्रेस से भी आप बच जाएंगे

5:- नीचा ना दिखाएं बल्कि सपोर्ट करें/Don’t show down but support

अगर आप किसी छोटे या गरीब आदमी को नीचा दिखा कर अपने आप को महान समझते हैं  तो यह आपकी बहुत बुरी आदत है

आप उसकी बेइज्जती करने की बजाय उसकी थोड़ी सी हेल्प कर दे  तो वह आपको भगवान से कम नहीं समझेगा उसकी नजरों में आपके लिए बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट होगी Personality development के 10+ Best  तरीके

क्योंकि आपके लिए छोटी सी हेल्प कोई मायने नहीं रखती  लेकिन उसकी नजरों में आपकी छोटी सी हेल्प बहुत मायने रखेगी इसलिए  किसी ऐसे इंसान की मदद जरूर करें जिसको सच में मदद की जरूरत है

उसे बेइज्जत कर के ना भगाएं ना ही उसे नीचा दिखाए  और ऐसा करने से आपको जो फीलिंग आएगी वह आपका दिल खुश कर देगी

6:- भीड़ का हिस्सा ना बने/Not made part of the crowd

लोग उसके पीछे भागते हैं जो सक्सेसफुल है वह करना चाहते हैं  जिसकी वजह से दूसरे लोग सक्सेसफुल हुए हैं मैं इस पॉइंट में आपसे बस वो कहना चाहता हूं  कि आप वह करिए जिसे करने में आपको आसानी होती है

जो आप सबसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं  अगर आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं की वह किसी और ने किया है  जब कि आप उसे सही से नहीं कर पाते हैं तो समझ लीजिए आप सिर्फ एक भीड़ का हिस्सा है

आप कहां जा रहे हैं जहां सब जा रहे हैं  और अगर कुछ अलग जो आप करना चाहते हैं वह काम करते हैं तो यकीन मानिए आप सक्सेसफुल होंगे और  एक नई पहचान के साथ होंगे सक्सेस होने का मजा भी आएगा

अगर आप दूसरों को कॉपी कर रहे हैं  तो आपको सक्सेस होने के बाद भी खुशी नहीं मिलेगी  इसीलिए भीड़ का हिस्सा ना बने अपनी पहचान खुद बनाए अपने हुनर को पहचाने और  वह करें जो आपको अच्छा लगता है

7:- बेवजह भी मदद करना सीखें/ Learn how to help even inattentive

सब लोग किसी की मदद करने से पहले यह सोचते हैं  कि अगर मैं इसकी मदद कर दूं तो यह मेरे क्या काम आएगा,  मैं इसकी मदद क्यों करूं, यह मेरा कौन लगता है  या इसकी मदद करके मुझे क्या मिलेगा या मुझे क्या फायदा होगा

अगर यह सब सोचकर आप किसी की मदद कर रहे हैं  तो यह मदद नहीं यह एक सौदा होता है  बिजनेस होता है जी हां आप किसी की मदद नहीं बिजनेस कर रहे हैं  इसलिए अगर सही में लोगों का दिल जीतना है  तो आप इस रिटर्न पॉलिसी को साइट मैं रख कर किसी की मदद कीजिए

अगर आप ऐसा करते हैं तो एक मिसाल बन सकते हैं  लोग आपकी तारीफ करेंगे क्योंकि ऐसा करने से लोगों की नजर में अच्छे इंसान बन जाएंगे  और खुद को भी खुशी मिलेगी तो आप बिना वजह  भी मदद करना सीखे

8:- खुश रहना सीखें/Learn to be happy

इस आर्टिकल का यह पॉइंट मुझे सबसे इंपोर्टेंट लगता है  क्योंकि खुश रहना एक कला है  लोग कितने भी डिप्रेस हो अगर उन्हें खुश होना आता है  तो स्ट्रेस  डिप्रेशन  आदि उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता लोग टेंशन की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं

इसलिए आप खुश रहना सीखिए परिस्थिति चाहे कोई भी हो अगर आप खुश रहते हैं  तो बुरी परिस्थिति से आराम से निकल जाएंगे अगर आप विपरीत परिस्थिति में दुख ही हो जाते हैं  तो स्ट्रेस की वजह से आप डिप्रेशन में जा सकते हैं  और डिप्रेशन की वजह से आपको कई बीमारियां हो सकती हैं

इसलिए खुश रहे जब भी आप किसी से बात करें  तो  परिस्थिति के हिसाब से होठों पर मुस्कान रखें यह लोगों को अट्रैक्ट करता है Personality development के 10+ Best  तरीके

9:- सच्ची और अच्छी चीज की तारीफ करें/ Praise the true and good.

चाहे इंसान हो या कोई वस्तु सच्ची और अच्छी चीजों की तारीफ आप जरूर करें  इससे सामने वाले के ऊपर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है  और उसकी नजर में आप एक अच्छे इंसान बन जाएंगे क्योंकि आप अच्छे को पहचानना जानते हैं

जैसे कि आपने कोई वस्तु मार्केट से खरीदी और जब उसी मार्केट में आप दोबारा गए  और अगर उस दुकानदार से आपकी मुलाकात हुई और  आप उसके इधर से लिए सामान की तारीफ करते हैं  तो ऐसे में वह आपको और अच्छा सामान देने की कोशिश करेगा

क्योंकि आप उसकी नजर में एक अच्छे और सच्चे इंसान बन जाएंगे  मान लीजिए आप किसी कंपनी के Boss हैं  और आपके एंप्लॉय ने किसी दिन अच्छा काम किया तो आप उसकी तारीफ जरुर करें  इससे आप अपने एंप्लॉयर की नजर में अच्छे तो बनेंगे ही साथ में ही वह आगे आपको और अच्छा काम करके देगा

इसलिए सच्चे और अच्छे लोगों की तारीफ जरूर करें “अगर आर्टिकल अच्छा हो तो कमेंट में तारीफ जरूर करें” Personality development के 10+ Best  तरीके

10:- ड्रेसअप, बोलने का तरीका, eye कांटेक्ट पर ध्यान दें/Focus on dress, speech, eye contact.

यह तीन चीजें मैंने एक ही पॉइंट में लिखी है  क्योंकि ऐसी चीजें आपको इंटरनेट पर बहुत सारी मिल जाएंगे आप पर्सनालिटी डेवलपमेंट के आर्टिकल में मोस्टली यह तीन चीजें हैं  आसानी से देख सकते हैं  और लोग तो यह कहते हैं कि सबसे इंपोर्टेंट है तीन चीजें ही होती हैं

अपना तो सब सही रखते हैं  बोलते भी सही है और आई कांटेक्ट करके बात भी कर सकते हैं  बस जरूरत है तो थोड़ा इसे इंप्रूव करने की जैसे की ड्रेस अपने आप स्थिति के अनुसार कपड़े पहने Personality development के 10+ Best  तरीके

जैसे कि आप सुबह जोगिंग करने जा रहे हैं  तो इस स्पोर्ट्स वाले कपड़े ही पहन कर जाएंग ना की शेरवानी अगर आप शादी में जा रहे हैं  तो आप शेरवानी या कोट पहन कर ही जाएंगे ना की स्विमिंग ड्रेस मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि

अगर आप स्थिति के अनुसार बिल्कुल सही ड्रेस अप में रहते हैं  तो आप से लोग इंप्रेस होंगे Personality development के 10+ Best  तरीके

नहीं तो आप सिर्फ एक मजाक के पात्र होंगे  अब अगर बोलने की बात करें तो आपको सबसे पहले सुनना और समझना सीखना चाहिए कोई क्या बात कह रहा है  पहले उसे सुनिए फिर समझिए और अपने नॉलेज के हिसाब से उससे बात कीजिए

आई कांटेक्ट की बात की जाए तो अगर आप आई कांटेक्ट नहीं करते हैं  और बात करते समय इधर उधर देखते हैं या फिर नीचे ऊपर देखते हैं तो लोग आप से बात करना पसंद नहीं करेंगे  इसलिए एक बैटर पर्सनालिटी के लिए आई कांटेक्ट बहुत इंपोर्टेंट होता है Personality development के 10+ Best  तरीके

 

ये भी पढ़े!! / Read this also !!

Best 14 Ways Of Quit Smoking || धूम्रपान छोड़ने के सर्वश्रेष्ठ 14 तरीके

BEST NEW YEAR QUOTES FOR EVERYONE IN HINDI !!!

COMPUTER KEYBOARD SHORTCUT KEYS PART 2

COMPUTER KEYBOARD SHORTCUT KEYS PART 1

TOP 10 FUNNY JOKES IN HINDI

बिल गेट्स Bill Gates हर सेकंड 12,054 रूपए कमाते है

गोरा होना चाहते है तो कीजिये आसान से उपाय!!

सावित्रीबाई फुले भारत की पहली शिक्षिका !!

बेटी की दास्तान

Biography of Rani Laxmi-Bai in Hindi

प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी नारे एवं उद्धरण

भगवान की प्लानिंग

13 फिल्मों के ऐसे डायलॉग जो आपको कहीं हिम्मत नहीं हारने देंगे

https://rahulknews.com/adsense-account-kaise-banaye-step-by-step/

AdSense account kaise banaye Step by Step

Search Engine Optimization (SEO) Tips

How can monetize your youtube channel with adsense!!

अब तुम मुझे अपना बनाओ ना

सोये हुनर को पुकार !! हिंदी कविता !!

आप करो सवाल वेबसाइट देगी जवाब !!

 

Other websites

Personality Development Tips : 10 Most Important Improvement Tips

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News