Motivational Poem In Hindi सोये हुनर को पुकार Hindi Quotes

Motivational Poem In Hindi दोस्तों इस पोस्ट में ये मेरे खुद के विचार और कविता है आप चाहे तो इस पोस्ट में जो भी motivational speech in hindi है आप उसको अपना Motivational whatsapp status भी बना सकते है मैंने बहुत सारी motivational poems in hindi लिखी है उनको भी आप पढ़ सकते है 

1.माना रास्ते में अड़चने अनेक है। फर्क नहीं पड़ेगा अगर इरादे नेक है।।

2.अगर आपको को कोई पागल कहकर हश रहा है। तो समझ जाओ आप दुनिया का कोई बड़ा काम कर रहे है।।

3.अगर आपके रास्ते बहुत ज्यादा कठिन है तो समझ जाइये की, आप कुछ बड़ा कर रहे है। और इससे दुनिया बदलेगी।

4.मंज़िल तक पहुचना भी है और रास्ते के अनुभव भी लेना है। जिससे आप किसी औरो का मार्गदर्शन कर सके।

5.पागल होना सफलता की पहली सीढ़ी है।

6.किसी का साथ, किसी की बात, और विवाद के बारे में सोचोगे तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे।

7.इतना कमाओ की मोबाइल नंबर की संख्या बैंक बैलेंस की संख्या से छोटी हो जाये।

8.अगर आपके पास साधन नहीं है। तो पैदल ही मंज़िल की और चल पड़ो देर लगेगी परन्तु पहुँचोगे जरूर।

9.जो दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी अदि आपके समय को नष्ट करता हो। तुरंत उससे दूरिया बना लो।

10.समय और सोच यही असली धन है।

इस पोस्ट(bill gates quotes in hindi) के श ब्द आपको अच्छे लगे तो और दुसरे पोस्ट भी पढ़े bill gates quotes in hindi भी क्लिक करके पढ़ सकते है और आप भोपाल या आस-पास के हो तो ये जगह आपका मन मोह लेगी Mahadev Pani Bhopal

11.आज दुनिया में जितने सफल लोग है वो अपनी सोच की बजह से है। इसलिए सोच ही बलवान, और धनवान बनाती है।

12.चाहे काम काम करो पर निरंतर काम करो।

13.अपने काम को शौक बनाये।

14.दुसरो का नुकसान करके आप कभी सफल नहीं हो सकते है।

15.नकारात्मकता से खुद को दूर रखें ये आपका काम और रास्ता दोनों कठिन बनाती है।

16.सकारात्मक विचार आपको नयी ऊर्जा देते है।

17.नियम बनाना बहुत जरुरी है। इससे आप पता लगा सकते है कि हमने कितना काम किया है और कितना इसका परिणाम मिलेगा।

18.लोभ करना है तो समय का करो पर बस फालतू काम में समय का लोभ करो

19.अगर आपके मन में कोई अच्छा काम करने का विचार आये तो तुरंत कर ले। इससे मन बहुत खुश होगा और आगे के कामो में मन लगेगा।

20.जब हमें आलस आये तब हमें अपना सबसे पसंदीदा काम करना चाहिये।

नोट:- दोस्तों ये सब विचार मेरे खुद के ही मन में उत्पन्न हुए है। हो सकता है कही और ये विचार आपको मिल जाये। मेरे उद्देश्य है। आपका सकारात्मकता बाटता रहु इसी काम में मुझे मज़ा भी आता है।

मैंने 2012 में अपने कॉलेज के पहले साल में एक कविता लिखी थी जो की उस साल की मैगज़ीन में भी आई थी। जब में खुद इसे पढता हु तो मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है और जोश से भर जाता हूं आप भी पढ़ के देखे।

सोये हुनर को पुकार !! हिंदी कविता !! (Bill gates quotes in hindi)

जाग अब तू जाग रे,

जागने का वक़्त आ गया ।

देखे जो तूने ख्वाब थे,

पूरे होने का वक़्त आ गया।।

तेरी हुनर तेरी कला,

दब के कहा ये रह गयी ।

ढून्ढो मुझे खोजो मुझे,

तुमसे ये वो कह रही ।।

सूनी है तेरी जिंदगी,

अपनी तू पहचान बना ले।

तेरी हुनर ही तेरी पहचान है,

जिंदगी का इसको अंजाम बना ले।।

जो धूल उस पर चढ़ गयी,

उसको अब तू हटा दे।

तू भी कर सकता है कुछ,

दुनिया को ये दिखा दे।।

जाग अब तू जाग रे,

जागने का वक़्त आ गया ।

देखे जो तूने ख्वाब थे,

पूरे होने का वक़्त आ गया।।

ये कविता और कुछ विचार (Motivational Poem In Hindi) मेरी Hindi Quotes कैटिगिरी में लिखे है। आप इसी तरह से और भी पढ़ सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मैंने ये ब्लॉग लोगो की मदद करने के लिए बनाया है, इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन इनकम, नयी तकनीके, प्रेरणादायक कहानियां का लुफ्त उठा सकते हैं अगर हमारे द्वारा कोई कमी आपको दिखे तो हमें जरुर बतायें - Rahul K News